मेरे साथ ही हंसता हैं मेरे साथ ही रोता हैं
मेरे हर सुख दुख में मेरे साथ होता हैं
मुझसे बातें करता हैं मेरी बातें भी सुनता हैं
क्योंकि मेरे जैसा ही एक हितेश मेरे अंदर रहता हैं...
अपनों की चिंता में अपनो से ही दूर रहता हैं
खुद में गुमसुम रहता हैं खुद में ही उलझा रहता हैं
खुद झमेलों में फस कर भी मुझे खुश रखता हैं
क्योंकि मेरे जैसा ही एक हितेश मेरे अंदर रहता हैं...
मेरे जीवन को कांटो की राह बताता है फिर राह को पार करना भी सिखाता है
बुलंदियों को छूने का हौसला भी देता हैं तो
कभी-कभी असफलता का एहसास भी कराता हैं
क्योंकि मेरे जैसा ही एक हितेश मेरे अंदर रहता हैं...
मेरा हाथ पकड़ मुझे दुनिया घुमाता हैं
हर मुश्किलों का हल मुझे बतलाता हैं
वो मुझे स्वार्थी भी बनना सिखाता हैं
क्योंकि मेरे जैसा ही एक हितेश मेरे अंदर रहता हैं...
सच्चाई और ईमानदारी का पाठ भी पढ़ाता है
हर काम को लगन और मेहनत से करना सिखाता है
मेहनत करो सफलता पाओ यहीं हमेशा याद कराता हैं
क्योंकि मेरे जैसा ही एक हितेश मेरे अंदर रहता हैं...
मुझे हंसता भी सिखाता हैं मुझे रोना भी सिखाता हैं
कभी लड़खड़ाता हूं तो मेरी ताकत बन कर खड़ा हो जाता हैं
कहता हैं पानी से ना पतला बनना, पानी से ना मोटा बनना
क्योंकि मेरे जैसा ही एक हितेश मेरे अंदर रहता हैं...
कभी-कभी मेरी पहचान मुझसे कराता हैं
कौन अपना हैं कौन पराया हैं ये भी बताता हैं
दिमाग की सुनने को बोलता हैं तो कभी दिल की भी सुनाता हैं
क्योंकि मेरे जैसा ही एक हितेश मेरे अंदर रहता हैं...